गमले में कैसे उगाएं करेला? सर्दियों में करेला सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है इसके पोषण तत्व हमें कई बड़ी बीमारियों को दूर रखने में भी मदद करते हैं ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप सर्दियों में करेले का पौधा आसान तरीके से गमले में कैसे उगाएं सबसे पहले एक गमले में मिट्टी और गोबर की खाद को मिक्स करके भर दें उसके बाद गमले की मिट्टी में 3 से 4 इंच की गहराई में करेले के बीज लगा दें और पानी डाल दें करेले के पौधे को 6 से 8 घंटे की धूप मिलना बहुत जरूरी है इसलिए गमले को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त धूप आती है इसके अलावा करेले के पौधे में रोजाना एक बार पानी जरूर डालें गमले में करेले के बीज बोने के लगभग 55 से 60 दिनों के बाद पौधे में करेले आने लगेंगे