देशभर में बड़े पैमाने में राजमा की डिमांड है

राजमा स्वादिष्ट होने के साथ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है

इसकी खेती करना किसानों के लिए मुनाफे का सौदा है

राजमा की बुआई के लिए दोमट मिट्टी सबसे बेहतर है

बुवाई के वक्त मिट्टी में पर्याप्त नमी बहुत जरूरी होती है

बुवाई के लिए अक्टूबर का महीना सबसे बेस्ट होता है

वहीं पूर्वी क्षेत्रों में इसे नवम्बर के महीने में भी बोया जा सकता है

इसकी फसल में 2 से 3 बार सिंचाई की जरूरत पड़ती है

2% यूरिया के छिड़काव करने से इसकी उपज बढ़ती है

गुड़ाई के समय थोड़ी मिट्टी पौधे पर चढ़ाने से पौधे को बढ़ने में सहारा मिलता है