टमाटर सेहत के लिए फायदेमंद होता है

ऐसे में आइए बताते हैं कि घर में आसानी से उगाएं चेरी टोमॅटो

टमाटर उगाने के लिए गर्म मौसम की जरूरत होती है

इसे आप गमले में उगा सकते हैं

इसके लिए आपको बलुई दोमट मिट्टी का इस्तेमाल करना पड़ेगा

टमाटर के उपज के लिए पीएच मान 6 से 7 होना चाहिए

बुआई के 60-70 दिन बाद ही पहली फसल तैयार हो जाती है

इसमें हर एक पौधे से औसतन 9 से 10 टमाटर के गुच्छे होते हैं

एक चेरी टमाटर का वजन 7 से 8 ग्राम होता है

चेरी टोमॅटो एक पौधे में लगभग 3.5 से 5 किलोग्राम तक पैदा हो सकता है