अगर आप आपने घर पर अदरक उगाना चाहते हैं तो ऐसे करें खेती

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

एक बड़े मुंह वाले गमले को 14 इंच चौड़े और 12 इंच गहरे के साथ खरीदें

Image Source: pexels

ढीली मिट्टी का उपयोग करें ताकि पानी डालने पर यह पैक नहीं हो

Image Source: pexels

गमले में खाद या कम्पोस्ट मिला लें और गमले में अदरक के तीन टुकड़े रख सकते हैं

Image Source: pexels

अदरक के प्लांट को धूप में रखें

Image Source: pexels

जिससे सर्द हवा और पाला का सीधा असर प्लांट पर नहीं पड़े

Image Source: pexels

ज्यादा सर्दी से हार्वेस्टिंग खराब हो सकती है

Image Source: pexels

इस तरीके से आप अपने बालकनी, छत पर और गार्डन में अदरक लगा सकते हैं

Image Source: pexels

अदरक के प्लांट को 25 दिनों में अच्छी खासी हार्वेस्टिंग दे सकता है

Image Source: pexels

इससे आपकी बचत भी होगी और इसके साथ आपकी ही इम्यूनिटी भी बूस्ट होगी.

Image Source: pexels