गमले में कैसे उगा सकते हैं पालक?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVE AI

गमले में आसानी से पालक उगा सकते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

गमले में पालक उगाने के लिए नरम मिट्टी लें और उसमें थोड़ी मात्रा में गोबर की खाद डालें

Image Source: ABPLIVE AI

वहीं पालक के लिए गहरे की बजाय बड़े आकार का गमला लें जिसकी चौड़ाई ज्यादा हो

Image Source: ABPLIVE AI

अब मिट्टी भरने के बाद, पालक के बीजों को गमले में चारों तरफ बिखेरकर दबा दें

Image Source: ABPLIVE AI

वहीं पालक को ज्यादा धूप नहीं चाहिए होती है

Image Source: ABPLIVE AI

इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप न पड़े

Image Source: ABPLIVE AI

इसके अलावा पालक को दिन में दो बार थोड़ा-थोड़ा पानी दें

Image Source: ABPLIVE AI

वहीं पालक की पत्तियां करीब 40 दिनों में तैयार हो जाती है

Image Source: ABPLIVE AI

एक बार काटने के बाद, इसे तीन से चार बार और काटा जा सकता है

Image Source: ABPLIVE AI