गमले में कैसे उगा सकते हैं पालक? गमले में आसानी से पालक उगा सकते हैं गमले में पालक उगाने के लिए नरम मिट्टी लें और उसमें थोड़ी मात्रा में गोबर की खाद डालें वहीं पालक के लिए गहरे की बजाय बड़े आकार का गमला लें जिसकी चौड़ाई ज्यादा हो अब मिट्टी भरने के बाद, पालक के बीजों को गमले में चारों तरफ बिखेरकर दबा दें वहीं पालक को ज्यादा धूप नहीं चाहिए होती है इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप न पड़े इसके अलावा पालक को दिन में दो बार थोड़ा-थोड़ा पानी दें वहीं पालक की पत्तियां करीब 40 दिनों में तैयार हो जाती है एक बार काटने के बाद, इसे तीन से चार बार और काटा जा सकता है