गमले में कैसे उगा सकते हैं आलू? लगभग हर भारतीय खाने में आलू का प्रयोग किया जाता है भारत में गेंहू, धान और गन्ने के बाद आलू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है चलिए जानते हैं कि गमले में कैसे उगा सकते हैं आलू? इसको गमले में उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक बड़े साइज का गमला लेना होगा इसको उगाने के लिए हल्की सूखी मिट्टी को गमले में डालें जिससे यह अंकुरित हो सके मिट्टी भरने के बाद आप इसमें गोबर की खाद को भी मिला सकते हैं इससे उपज अच्छी हो जाती है बीज आलू अंकुरित भाग ऊपर की ओर मिट्टी पर रखें, उनके ऊपर लगभग 3-4 इंच मिट्टी डालें आलू की अच्छी पैदावार के लिए उसको कम से कम 6 से 8 घंटे धूप में रखना जरूरी होता है इसको पकने में दो से तीन महीने का समय लगता है उसके बाद मिट्टी को हटा कर इसको निकाल लें