गमले में कैसे उगा सकते हैं आलू?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVE AI

लगभग हर भारतीय खाने में आलू का प्रयोग किया जाता है

Image Source: ABPLIVE AI

भारत में गेंहू, धान और गन्ने के बाद आलू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है

Image Source: ABPLIVE AI

चलिए जानते हैं कि गमले में कैसे उगा सकते हैं आलू?

Image Source: ABPLIVE AI

इसको गमले में उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक बड़े साइज का गमला लेना होगा

Image Source: ABPLIVE AI

इसको उगाने के लिए हल्की सूखी मिट्टी को गमले में डालें जिससे यह अंकुरित हो सके

Image Source: ABPLIVE AI

मिट्टी भरने के बाद आप इसमें गोबर की खाद को भी मिला सकते हैं इससे उपज अच्छी हो जाती है

Image Source: ABPLIVE AI

बीज आलू अंकुरित भाग ऊपर की ओर मिट्टी पर रखें, उनके ऊपर लगभग 3-4 इंच मिट्टी डालें

Image Source: ABPLIVE AI

आलू की अच्छी पैदावार के लिए उसको कम से कम 6 से 8 घंटे धूप में रखना जरूरी होता है

Image Source: ABPLIVE AI

इसको पकने में दो से तीन महीने का समय लगता है उसके बाद मिट्टी को हटा कर इसको निकाल लें

Image Source: ABPLIVE AI