गमले में कैसे उगा सकते हैं बादाम? बादाम देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ड्राईफ्रूट्स में से एक है ऐसे में आइए जानते हैं कि इसे गमले में कैसे उगा सकते हैं बादाम के पौधे को लगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला चुनें गमले में अच्छी गुणवत्ता की मिट्टी लें साथ ही उसमें पर्याप्त रेत मिलाएं फिर बादाम को पानी में डालकर कम से कम 12 घंटे के लिए भिगो दें इसके बाद बादाम को किसी कपड़े या पेपर से बंद कर कुछ दिनों के लिए अंकुरित होने दें अब अंकुरित बीजों को मिट्टी में 2-3 इंच की गहराई तक लगा दें इसके साथ ही पौधे की ग्रोथ के लिए सही मात्रा में खाद पानी डालते रहें बादाम के पौधे में फल लगने में करीब 4 से 5 साल लगते हैं