गमले में कैसे उगा सकते हैं काला चना? काला चना काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है इसे कई चीजों में भी इस्तेमाल किया जाता है इनमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं आइए जानते हैं कि काला चना गमले में कैसे उगा सकते हैं गमले में काला चना उगाना आसान है, यह एक बढ़िया तरीका है काला चना रबी फसल है, यह सर्दियों के मौसम में उगाया जाता है काले चने के बीजों को अच्छी तरह से तैयार मिट्टी में लगभग 3-5 सेमी की गहराई पर लगाया जाता है काले चने के पौधे को अंकुरित होने में 1-2 हफ्ते लगते हैं, यह फसल 2-3 महीने में तैयार हो जाती है गमले मे काला चना उगाकर घर पर ही ताजी और प्राकृतिक फसल उगा सकते हैं