गमले में कैसे उगा सकते हैं काली मिर्च?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

काली मिर्च को घर पर उगा कर आप काफी पैसे बचा सकते हैं

Image Source: pixabay

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि घर पर कैसे उगा सकते हैं काली मिर्च

Image Source: pixabay

आपको पहले गहरे और चौड़े गमले का चयन करना है, जो इसके लिए सही होगा

Image Source: pixabay

इस गमले में पानी के निकासी के लिए छेद होने चाहिए ताकि पानी जड़ में न रुके

Image Source: pixabay

काली मिर्च के ताजे और उच्च गुणवत्ता वाले बीज चुनें, इन्हें सीधे किसी नर्सरी से भी ले सकते हैं

Image Source: pixabay

काली मिर्च की बेल को हल्की और उपजाऊ मिट्टी चाहिए होती है

Image Source: pixabay

मिट्टी में अच्छी मात्रा में खाद मिलाएं, जैसे कि जैविक खाद या वर्मी कम्पोस्ट

Image Source: pixabay

काली मिर्च की बेल को अच्छी तरह से बढ़ने के लिए धूप चाहिए

Image Source: pixabay

मिट्टी को नम रखें लेकिन अधिक पानी देने से बचें, क्योंकि ज्यादा पानी जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है

Image Source: pixabay