घर पर कैसे उगाएं चीया सिड्स

Published by: ABPLIVE
Image Source: pexels

आइए आपको बताते हैं कि चीया सिड्स घर पर कैसे उगाएं

Image Source: pexels

सबसे पहले चिया सीड्स को पानी में भिगो दें ताकि वे अंकुरित हो सकें

Image Source: pexels

साफ और अच्छी मिट्टी का उपयोग करें, उसके बाद खाद मिलाएं

Image Source: pexels

चिया सीड्स को मिट्टी की सतह पर छिड़कें और हल्के से ढक दें

Image Source: pexels

बीजों को समय-समय पर पाना दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत गीली न हो

Image Source: pexels

चिया के पौधों को पर्याप्त धूप मिलनी चाहिए, इसलिए उन्हें धूप वाली जगह पर रखें

Image Source: pexels

इसके बीज 2-5 दिनों में अंकुरित हो जाएंगे

Image Source: pexels

चिया के पौधे लगभग 6 फीट तक बढ़ सकते हैं और उनमें बैंगनी फूल आते हैं

Image Source: pexels

बीजों की बुआई के 120-180 दिनों बाद चिया के बीजों की कटाई की जा सकती है

Image Source: pexels