लौंग की खेती अगर आप घर पर करना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें

अच्छी किस्म के लौंग के बीज खरीदें

इसके लिए बलुई मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है

इसके बाद बीज को ध्यानपूर्वक बोएं

लौंग के पौधे के लिए अधिक पानी की जरुरत नहीं होती है

इसके पौधे को धूप वाली जगह पर में रखें

पौधों को समय-समय पर सिंचाई करें

इसके फुल अक्टूबर से नवंबर तक खिलते हैं

फल आ जाने के बाद सही समय पर फलों को तोड़ें

ये कई प्रकार के बीमारियों में लाभ देता है