गमले में सौंफ का पौधा कैसे उगा सकते हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

सौंफ हमारे पाचन को सही रखता है इसलिए इसका खूब इस्तेमाल होता है

Image Source: pixabay

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गमले में सौंफ का पौधा कैसे उगा सकते हैं

Image Source: pixabay

सौंफ के ताजे और अच्छे बीज का चयन करें, यह ध्यान रखें कि वे पके हुए हों

Image Source: pixabay

गमला गहरा और चौड़ा होना चाहिए, ताकि पौधे को पर्याप्त जगह मिल सके

Image Source: pixabay

सौंफ को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है

Image Source: pixabay

मिट्टी में थोड़ी मात्रा में कंपोस्ट या उर्वरक डालें, जिससे पौधा बेहतर विकसित हो

Image Source: pixabay

मिट्टी को नम रखें, लेकिन पानी की अधिकता से बचें क्योंकि इससे जड़ सड़ सकती है

Image Source: pixabay

ध्यान रखें कि इसके पौधे को तेज धूप में कभी भी न रखें और दिन में एक बार पानी दें

Image Source: pixabay

सौंफ के पौधे को अच्छे विकास के लिए समय-समय पर उर्वरक की आवश्यकता हो सकती है

Image Source: pixabay