घर पर कैसे उगाएं हरी मटर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PIXABAY

हरी मटर को घर पर उगाना काफी आसान और मजेदार हो सकता है

Image Source: PIXABAY

इसके लिए आपको उच्च गुणवत्ता वाले हरी मटर के बीज चुनना होगा

Image Source: PIXABAY

एक गमला या कंटेनर लें, जिसमें पानी निकलने के लिए छेद हो

Image Source: PIXABAY

गमले में अच्छी क्वालिटी के मिट्टी भरें,आप मिट्टी खाद भी मिला सकते हैं

Image Source: PIXABAY

गमले में बीजों को 1-2 इंच गहराई में और 2-3 इंच की दूरी पर बोए

Image Source: PIXABAY

बीज बोने के बाद मिट्टी को अच्छी तरह से पानी दें

Image Source: PIXABAY

लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत गीली न हो

Image Source: PIXABAY

गमले को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त धूप आती हो

Image Source: PIXABAY

जब मटर की फलियां अच्छी तरह से विकसित हो जाएं, तो उन्हें तोड़ लें 

Image Source: PIXABAY