भारत के घर-घर में नींबू का इस्तेमाल किया जाता है.

नींबू स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.

नींबू में विटामिन सी की मात्रा भरपूर पाई जाती है

क्या आप जानते की नींबू गमले में कैसे उगाए

एक नींबू से बीज निकालें और उन्हें धो लें.

बीजों को 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें.

गमले में मिट्टी भरें और उसमें बीजों को 1 इंच गहराई में बो दें.

मिट्टी को नम रखें और बीजों को अंकुरित होने के लिए धूप वाली जगह पर रखें.

बीजों को अंकुरित होने में 2-3 सप्ताह लग सकते हैं.

नींबू पेड़ थोड़े बड़े हो जाए तो उसमे प्रतिदिन पानी दे, ध्यान रखे नींबू का गमला 4,5 घंटे धूप में रखें