गमले में कैसे उगा सकते हैं पपीता? पपीता सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसमें फाइबर, मिनरल्स, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं आइए जानते हैं कि गमले में पपीता कैसे उगा सकते हैं गमले में पपीता उगाना आसान है, यह एक बढ़िया तरीका है पपीता के लिए कम से कम 18-24 इंच गहरा और चौड़ा गमला ले सकते हैं इसके बाद बीजों को अच्छी तरह से मिट्टी में लगाएं, इसे वहां रखे जहां दिन की दो-तीन घंटे धूप आती हो पपीते को उगने में समय लगता है, बीजों को अंकुरित होने में 2-3 सप्ताह तक का समय लग सकता है पपीता काफी तेजी से बढ़ता है, बीज से रोपण के बाद छह महीने से लेकर एक साल तक में फल देता है पपीता आप साल में किसी समय लगा सकते हैं, लेकिन फरवरी, मार्च अक्टूबर और नवंबर का महीना अच्छा होता है