गर्मी के मौसम में आम की मिठास पूरे शरीर में एनर्जी भर देती है

शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसको आम नहीं पसंद होगा

आम खरीदते वक्त अक्सर लोग नहीं जान पाते की आम खट्टा है या मीठा

मीठा आम पहचानने के लिए आम के ऊपरी हिस्से और डंठल की जोड़ को देखें

अगर आम का डंठल वाला जगह अंदर की ओर धंसा हुआ है

तो वह आम पका होगा और मीठा होगा

आप आम को छूकर और सूंध कर आम के मीठास का पता लगा सकते हैं

अगर आप आम को दबा रहे हैं और आम पचक नहीं रहा तो आम मीठी होगा

आप आम के निचले हिस्से को देखकर पता लगा सकते हैं की आम मीठा है की नहीं

आम के निचले हिस्से को रंग काला या गहरा रंग का हो तो इसका मतलब आम मीठा है.