किसान खेती-बाड़ी के साथ पशु पालन का बिजनेस भी करते है

अच्छी इनकम के लिए मछली पालन एक बेहतर ऑप्शन है

आइए जानते है कितने बड़े प्लॉट में इसकी शुरुआत कर सकते है

एक हजार गज के प्लाट में स्टार्ट कर सकते हैं मछली पालन

मछली पालन करने के दो तरीके होते है

पहला जिसमें तालाब बनाकर उसमें मछलियां पाली जाती हैं

दूसरे तरीके में बायोफ्लॉक तकनीक का यूज किया जाता है

इसमें गोल टैंक बनाकर उनमें मछलियां पाली जाती हैं

स्वच्छता के लिए तालाब में हर कुछ दिन बाद पानी बदलना होता है

मछलियों की अच्छी स्वास्थ्य के लिए उन्हें पौष्टिक आहार देना होता है