टमाटर के खेती के लिए सर्दी के मौसम को सही माना जाता है

हालांकि, गर्मी और बरसात में भी टमाटर लगा सकते हैं

टमाटर की खेती के लिए दोमट मिट्टी की जरुरत होती है

इसके साथ अच्छी क्वालिटी के बीज बाजार से खरीद लें

बीजों की बुआई करने से पहले इन्हें अच्छे से तैयार कर लें

उसके बाद बीज को गोबर, खाद या मिट्टी से ढक दें

बीज उगने बाद डाइथेन एम 45 या मेटालेक्सिल का छिड़काव करें

टमाटर के खेत में सिंचाई पर विशेष ध्यान देना पड़ता है

क्योंकि अधिक पानी होने पर इसकी फसल खराब हो सकता है

इसलिए खेती ऐसे जगहों पर करें जहां बरसात का पानी ज्यादा समय तक न रुक पाएं

Thanks for Reading. UP NEXT

किसे कहते हैं सबसे ज्यादा मुनाफे वाली खेती?

View next story