प्याज का इस्तेमाल लगभग हर घर में रोज ही होता है

इस समय देश में प्याज की कीमत आसमान छू रही है

आप इसे घर पर उगा कर भी सेवन कर सकते हैं, जानिए कैसे उगाएं

सबसे पहले एक बड़े मुंह के गमले में खेत की मिट्टी को भरें

इस मिट्टी में खादी और पानी मिलाएं, इसके बाद एक हरी पत्ती निकला प्याज लें

ध्यान रहे प्याज लगाने के बाद खादी और पानी नहीं डालना है

इस हरी पत्ती वाले प्याज को गमले की मिट्टी में दबाए

प्याज की पत्तियों वाला हिस्सा बाहर की तरफ रहना जरूरी है

ऐसे ही सभी अन्य प्याजों को गमले में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लगाएं

प्याज की सही ग्रोथ के लिए इसका गमला ऐसी जगह रखें जहां धूप और छांव दोनों बराबर मिल सकें