भारत के रसोई घर में प्याज का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है

घर में प्याज उगाने के लिए फॉलो करें ये ट्रिक्स

सबसे पहले एक बड़े मुंह वाला गमला लें, इसमें खेत की मिट्टी भरें

मिट्टी में खाद और पानी डालकर छोड़ दें

प्याज उगाने के लिए घर के प्याजों में से ऐसा प्याज चुने जिसकी हरी पत्तियां बाहर निकल रही हो

हरी पत्ती वाले प्याज को गमले में सीधा मिट्टी में दबा दें

प्याज को इस तरह से बोए की पत्तियों वाला हिस्सा बाहर हो

प्याज लगाने के बाद खाद या पानी बिल्कुल ना डालें

गमले में सारी प्याज को थोड़ी- थोड़ी दूरी पर लगा लें

इस गमले को ऐसी जगह रखें जहां धूप-छांव दोनों बराबर मात्रा में मिलें