किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए खेती के नए तरीके अपना रहे हैं

इस खेती में आप कम जगह पर ज्यादा फसल लगा सकते हैं

इस प्रकार की खेती में कमाई भी बढ़िया होती है

इसे मल्टी लेयर या थ्री लेयर फार्मिंग कहते हैं

इसमें किसान एक साथ कई फसलें उगाते हैं

इस फार्मिंग में लागत भी काफी कम होती है

कैसे होती है यह खेती, जैसे एक किसान हल्की सर्दियों में अदरक लगा देते हैं

उसे मिट्टी से ढ़क कर उसके ऊपर किसी अन्य सब्जी की फसल लगा देता है

कई लोग इस बांस की छत का सहारा देकर उसपर भी कई सब्जियां लगा देते हैं

आप इस खेती में फसल के साथ कम्पोस्टिंग करेंगे तो भी अलग से कमाई होगी