किसान एक्स्ट्रा कमाई के लिए अलग- अलग फसल लगाने लगे हैं

इन खेती में अब पपीते की खेती भी मुनाफे का सौदा है

इसकी खेती किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है

इसके एक पेड़ से सालभर में 2000 से ज्यादा कमाई होगी

पपीते की खेती में मात्र 20 रुपये की लागत लगानी होगी

एक एकड़ की जमीन में 1000 पपीते के पौधे लग सकते हैं

9 महीने में इन पेड़ों से 70 किलो पपीते का उत्पादन होगा

किसान 25 से 30 रुपये में 1 किलो पपीता बेच सकते हैं

हालांकि, अलग-अलग मंडियों में रेट ऊपर-नीचे रहते हैं

एक एकड़ जमीन की खेती से किसान 12 से 15 लाख कमा सकते हैं