घर पर हरी मिर्च लगाने का ये तरीका अपना सकते हैं

बिना नमी वाली ,सॉफ्ट मिट्टी में गोबर की खाद मिलाएं

गमले में 2-3 इंच गहराई में अच्छी क्वालिटी के बीज डालें

बीजों के बीच 3 इंच की दूरी रखें

बीजों के ऊपर मिट्टी की हल्की परत चढ़ा दें

मिट्टी पर पानी छिड़के, ताकि नमी बनी रहे

जब बीज अंकुरित हो जाएं ,दिन में एक बार ही पानी डालें

15 दिन के अंतराल पर गोबर की खाद डालें

समय-समय पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करते रहें

लगभग 2 महीने बाद हरी मिर्च फल आने शुरू हो जाती हैं.