क्या आप पौधे लगाने का शौक रखते हैं?

तो आप मई के महीने में इन सब्जियों की खेती कर सकते हैं

बैंगन की खेती के लिए मई का महीना सबसे सही होता है

बैंगन के लगाने के लिए अच्छी मिट्टी का होना बहुत जरूरी होता है

टमाटर मई के महीने में लगाने के लिए सबसे अच्छी सब्जी है

इसे आप अपने छत पर या गमलों में लगा सकते हैं

भिंडी उगाने के लिए मई के महीने को बहुत अच्छा माना जाता है

गमले में बीज डालकर इसे धूप में रखें

करेला मई के महीने में आप उगा सकते हैं

आप इसके बीज को गार्डन या ग्रो बैग में आसानी से लगा सकते हैं.