आलू एक सदाबहार सब्जी है

किसान भी बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर बढ़िया मुनाफा कमाते हैं

यूपी के फर्रूखाबाद की मुख्य फसल आलू ही है

यहां विज्ञानिकों ने किसानों को एरोपोनिक तकनीक से आलू उगाने के लिए प्रेरित किया है

इस तकनीक में बिना मिट्टी के हवा में खेती की जाती है

एरोपोनिक ऐसी तकनीक है जिसमें पौधों को हवा में उगाया जाता है

इस तकनीक में नर्सरी में आलू के पौधे तैयार किए जाते हैं

जिसमें पानी और न्यूट्रिशन तत्वों की मदद से आलू उत्पादन लिया जाता है

एरोपोनिक तकनीक से आलू उगाने पर 10 गुना अधिक पैदावार मिलती है

इस तरह खेती में पानी कम लगता है और किसानों को अच्छा मुनाफा होता है