गमले में कैसे उगा सकते हैं छुआरा? घर में गमले में छुआरा उगाने के लिए सबसे पहले कुछ ताजे खजूर के बीज को अलग कर लें अब बीज को बोने के 24 घंटे पहले साफ पानी में भिगो दें इसके बाद बीज को हल्की मिट्टी में बो दें इसके लिए मिट्टी को भी विशेष रूप से तैयार करना जरूरी होता है मिट्टी तैयार करने के लिए एक गमले में गीली रेत और मिट्टी भरें, बीजों को मिट्टी में 1 इंच की गहराई में बोएं बीज को मिट्टी में बोने के बाद ऊपर से रेत की एक पतली परत डाल दें ध्यान रहे की मिट्टी में अच्छी तरह से जल निकासी की व्यवस्था होनी जरूरी है ताकि पानी न जमा हो बीज को 1 से 2 इंच गहराई में रोपें और हल्के हाथ से मिट्टी को ढक दें अब गमले को एक ऐसी जगह पर रखें जहां अच्छी धूप आती हो गमले की मिट्टी को नियमित रूप से खाद और पानी दें, लेकिन पानी का भराव न होने दें इसके बाद 4 से 5 हफ्ते में इसमें अंकुरण शुरू हो जाएगा