गमले में कैसे उगा सकते हैं छुआरा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

घर में गमले में छुआरा उगाने के लिए सबसे पहले कुछ ताजे खजूर के बीज को अलग कर लें

Image Source: pexels

अब बीज को बोने के 24 घंटे पहले साफ पानी में भिगो दें इसके बाद बीज को हल्की मिट्टी में बो दें

Image Source: pexels

इसके लिए मिट्टी को भी विशेष रूप से तैयार करना जरूरी होता है

Image Source: pexels

मिट्टी तैयार करने के लिए एक गमले में गीली रेत और मिट्टी भरें, बीजों को मिट्टी में 1 इंच की गहराई में बोएं

Image Source: pexels

बीज को मिट्टी में बोने के बाद ऊपर से रेत की एक पतली परत डाल दें

Image Source: pexels

ध्यान रहे की मिट्टी में अच्छी तरह से जल निकासी की व्यवस्था होनी जरूरी है ताकि पानी न जमा हो

Image Source: pexels

बीज को 1 से 2 इंच गहराई में रोपें और हल्के हाथ से मिट्टी को ढक दें

Image Source: pexels

अब गमले को एक ऐसी जगह पर रखें जहां अच्छी धूप आती हो

Image Source: pexels

गमले की मिट्टी को नियमित रूप से खाद और पानी दें, लेकिन पानी का भराव न होने दें

Image Source: pexels

इसके बाद 4 से 5 हफ्ते में इसमें अंकुरण शुरू हो जाएगा

Image Source: pexels