गमले में कैसे उगा सकते हैं चिलगोजा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

चिलगोजा को पाइन नट्स भी कहा जाता है

Image Source: pexels

चिलगोजा पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है और इसका इस्तेमाल ड्राई फ्रूट्स या मेवे के रूप में किया जाता है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि गमले में चिलगोजा कैसे उगा सकते हैं

Image Source: pexels

गमले में चिलगोजे का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले चिलगोजा के बीज लें

Image Source: pexels

फिर उन्हें ठंडे और नम वातावरण में रखें ताकि वे अंकुरित हो सकें

Image Source: pexels

इसके बाद अंकुरित बीजों को एक बड़े गमले में अच्छी जल निकासी वाले मिट्टी के मिश्रण में रोपें

Image Source: pexels

अब गमले में खाद मिला सकते हैं लेकिन मिट्टी को नम रखें

Image Source: pexels

चिलगोजा के पौधे को प्रतिदिन 4 से 6 घंटे धूप मिलनी चाहिए

Image Source: pexels

साथ ही पौधे को नियमित रूप से पानी दें, मिट्टी की जांच करें और आवश्यकतानुसार खाद दें

Image Source: pexels