गमले में कैसे उगा सकते हैं किशमिश? किशमिश एक प्रकार का सूखा अंगूर है जिसे उगाने के लिए आपको अंगूर के पौधे की जरूरत होगी ऐसे में किशमिश की किस्म का अंगूर का पौधा चुनें आप इसे किसी नर्सरी से खरीद सकते हैं फिर एक बड़ा गमला लें जिसमें कम से कम 12 से 14 इंच की गहराई हो गमले में नीचे की ओर जल निकासी के लिए कुछ पत्थर या टूटी हुई मिट्टी के बर्तन डालें पौधे को नम और चिकनी मिट्टी में लगाएं, जिसमें कार्बनिक पदार्थ भरपूर हों इसको अच्छी धूप वाली जगह पर रखें पौधे को कम से कम 6 घंटे की धूप मिलनी चाहिए इसको नियमित रूप से पोटाशियम और बोरोन वाली खाद दें पौधे को नियमित रूप से पानी दें मिट्टी को नम रखने की कोशिश करें, लेकिन पानी को जमा न होने दें कुछ महीने बाद जब पौधे पर अंगूर के फल आने लगते हैं तब इन्हीं अंगूर के फलों से किशमिश बनाई जाती है