गाय का दूध पोषक तत्वों का भंडार होता है

अच्छी नस्ल की गाय ज्यादा और अच्छा दूध देती है

जानें इस देसी नस्ल की गाय के बारे में, जो दिन में 20 लीटर दूध देती है

गाय की इस देसी नस्ल का नाम गिर गाय है

गिर गाय रोजाना लगभग 12 से 20 लीटर तक दूध दे सकती है

इस गाय की लंबाई 5-6 फीट होती है और वजन करीब 400-500 किलो होता है

यह काफी मशहूर नस्ल है, जो गुजरात में ज्यादा पाई जाती है

यह गाय गुजरात के काठियावाड़ जिले के गिर पहाड़ियों और जंगलों में पाई जाती है

गिर की कपिला और देवमणि नस्ल की गाय सबसे अच्छी गाय मानी जाती है

गिर गाय का रंग लाल-भूरा और चमकदार सफेद होता है, इनके कान भी लंबे होते हैं