घर में पौधे लगाना या गार्डनिंग करना सबको पसंद है

लेकिन घर में लगाएं पौधों की स्पेशल टेक केयर करनी पड़ती है

चलिए जानते है घर के पौधों के लिए कौन से गमले लेने चाहिए

सबसे पहले यह बात जान लें पौधे के लिए मिट्टी के साथ अच्छा गमला बहुत जरूरी होता है

प्लास्टिक के गमलों का चलन अधिक हो रहा है, क्योंकि ये हल्के होते हैं

प्लास्टिक के गमले में ठीक से इवैपोरेशन नहीं हो पाती

इस कारण प्लास्टिक में लगाए गए पौधों की ग्रोथ सही नहीं होती है

घर के गमलों के लिए सबसे बेस्ट मिट्टी के गमले होते हैं

यह गमले ठंडे होते हैं जिस कारण इन गमलों में मिट्टी की ग्रोथ बेहतर होती है

मिट्टी के गमले में पानी भाप बनकर निकल जाता है जो प्लास्टिक में नहीं हो पाता