टमाटर एक ऐसी सब्जी है, जिसका इस्तेमाल कई चीजों में होता है

इसकी खेती करना भी काफी आसान है

टमाटर का पौधा ऐसे लगाएं तो ज्यादा होगी पैदावार

इसके लिए 50% मिट्टी, 40% खाद और 10% बालू मिलाएं

इस मिश्रण को तैयार करके गमले में पूरा भर दें

टमाटर का पौधा पहले से किसी छोटे गमले में उगा लें

आप चाहे तो नर्सरी से तैयार पौधे भी खरीद सकते हैं

इस पौधे को तैयार मिट्टी वाले गमले में शिफ्ट करें

ध्यान रहे कि तैयार मिट्टी को हल्का गीला करने के बाद पौधा लगाना है

अगर एक साथ कई पौधे लगाने हो तो हर पौधे के बीच दूरी बनाकर रखें

टमाटर के पौधे को धूप चाहिए, लेकिन जरूरत से ज्यादा गर्माहट नहीं