रामतिल देश में खरीफ फसलों की प्रमुख फसल है

आदिवासी लोग रामतिल का खाने में कई प्रकार से सेवन करते हैं

कई राज्यों के आदिवासियों के लिए रामतिल इनकम का मेन सोर्स भी है

रामतिल पर खरीफ फसलों की एमएसपी पर 5100 रुपये बढ़ाई गई है

आदिवासी लोग रामतिल के तेल से खाना पकाते हैं

रामतिल के लड्डू भी बनाए जाते है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं

रामतिल की खेती की खास बात है कि ये बंजर जमीन पर भी उग जाता है

मानसून की हल्की बारिश से नम हुई मिट्टी में रामतिल के बीज डाल दिए जाते हैं

रामतिल की खेती के लिए कीटनाशक या खाद की जरूरत नहीं पड़ती है

रामतिल की फसल सिर्फ तीन महीने में तैयार हो जाती है