सबसे पहले इलायची के बीजों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें

सुबह बीजों को खुले जगह पर रख दें ताकि नमी कम हो जाए

बालू,मिट्टी,खाद,और कोकोनट का मिश्रण तैयार करें

इस मिश्रण को गमले में डालें

गमले के केंद्र में छोटे-छोटे इंडेंट बनाकर बीज बोएं

बीजों को तब तक पानी दें, जब तक कि बीज स्टार्टर की ऊपरी परत गीली न हो जाए

गमले को धूप वाली खिड़की के पास रख दें

शुरुआत में, खाद के तौर पर सिर्फ़ गोबर का इस्तेमाल करें.

आमतौर पर 4 से 6 दिन में बीज निकल आते हैं

इलायची के पौधे को छाया में रखें.