साउथ कोरिया में किस फसल की होती है सबसे ज्यादा खेती

साउथ कोरिया में सबसे ज्यादा खेती की जाने वाली फसल चावल है

चावल की खेती देश के कुल अनाज उत्पादन का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा बनाती है

यह फसल साउथ कोरिया के किसानों की आय का भी एक महत्वपूर्ण स्रोत है

चावल के अलावा साउथ कोरिया में जौ, गेहूं, सोयाबीन और आलू जैसी फसलों की भी खेती होती है

हालांकि, इन फसलों का उत्पादन धीरे-धीरे घट रहा है

साउथ कोरिया में फलों की खेती भी महत्वपूर्ण है

जिसमें संतरे, नाशपाती, खजूर और स्ट्रॉबेरी शामिल हैं

सब्जियों में खासकर गोभी की खेती प्रमुख है

साउथ कोरिया की कृषि में मैकेनाइजेशन, स्पेशलाइजेशन और कमर्शियलाइजेशन पर जोर दिया जा रहा है