गमले में कैसे उगा सकते हैं धनिया? गमले में धनिया उगाने के लिए सबसे पहले एक चौड़ा और गहरा गमला चुनें फिर इसमें अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी का उपयोग करें जिसमें खाद और रेत मिलाई गई हो इसके बाद धनिया के बीज को मिट्टी में लगभग 1/4 इंच गहराई में बोएं गमले को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त धूप मिल सके, क्योंकि धनिया को धूप की जरूरत होती है इसे नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में जल जमाव न हो समय-समय पर पौधे की छंटाई करें ताकि वह स्वस्थ और घना बना रहे पौधे को कीटों से बचाने के लिए जैविक कीटनाशकों का उपयोग करें सर्दियों में पौधे को ठंड से बचाने के लिए गमले को अंदर रखें धनिया के पौधे को बढ़ने में समय लगता है, इसलिए धैर्य रखें और नियमित देखभाल करें