शाहरुख की जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है इससे पहले शाहरुख खान की पठान ब्लॉकबस्टर रही थी चलिए जानते हैं शाहरुख की पिछली कुछ फिल्मों की कमाई इसी साल रिलीज हुई पठान ने 543.05 करोड़ का कलेक्शन किया उससे पहले जीरो ने कुल 90 करोड़ का कलेक्शन किया था जब हैरी मेट सेजल ने बॉक्स ऑफिस पर 64.33 करोड़ छापे थे किंग खान की रईस ने 131.51 करोड़ की कमाई की थी डियर जिंदगी ने 68.16 करोड़ कमाए थे फैन ने बॉक्स ऑफिस पर 84.10 करोड़ रुपयों की कमाई की थी शाहरुख की मल्टीस्टारर दिलवाले ने 148.72 करोड़ का कलेक्शन किया था