हैकर्स आजकल महाज्ञानी हो गए हैं पासवर्ड चोरी करने का एक नया तरीका खोजा गया है हैकर्स कीबॉर्ड पर आपके द्वारा लिखे गए पासवर्ड को टाइपिंग साउंड से पता कर सकते हैं इस तरह की हैकिंग को Acoustic Side-Channel Attack कहा जाता है इसके लिए आपके टाइपिंग साउंड को किसी भी माध्यम से रिकॉर्ड किया जाता है और फिर AI टूल की मदद से इसे क्रैक किया जाता है हैकिंग के खतरे को समझने के लिए एक एक्सपेरिमेंट किया गया जिसमें MacBook Pro 16 इंच से कुछ टाइप किया गया और आवाज को iPhone 13 Mini से रिकॉर्ड किया गया इस आवाज को AI टूल के जरिए एनालाइज किया गया और फिर इसका टेस्ट हुआ. टेस्ट में टूल की सटीकता 95% तक थी इस तरह के हैकिंग से बचने के लिए आप Shift Key का इस्तेमाल करें या मिक्स अल्फाबेट यूज करें वीडियो कॉल के दौरान किसी भी तरह से Noise क्रिएट कर लें ताकि टाइपिंग साउंड को सही से रिकॉर्ड न किया जा सके