फ्लाइट में यात्रियों को सर्विस देने का काम एयर होस्टेस का होता है

इसके अलावे भी उनको कई काम होते हैं

एयर होस्टेस बाकी केबिन क्रू के साथ फ्लाइट को लेकर चर्चा करती हैं

वे फ्लाइट शुरू होने से पहले प्लेन की जांच करती हैं

ऑक्सीजन मास्क और इमरजेंसी गेट समेत कई चीजों को देखती हैं

फ्लाइट में काम में आने वाले सामानों का स्टॉक भी देखती हैं

फ्लाइट लैंडिंग के बाद भी उनको काफी काम होता है

कनेक्टिंग फ्लाइट की जानकारी देना भी उन्हीं का काम है

उन्हें फ्लाइट के बाद काफी डॉक्यूमेंटेशन करना होता है

इसमें रिपोर्ट भरना, लॉग अपडेट करना आदि शामिल होता है