प्रदूषण का स्तर बढ़ते ही गुरुग्राम में लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है



बढ़ते प्रदूषण से गुरुग्राम का AQI 450 से भी उपर पहुंच गया है



वहीं, दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान की स्टेज-4 लागू कर दी गई है



आदेशों के अनुसार एनसीआर क्षेत्र में डीजल वाले वाहनों को पूरी तरह से रोक दिया गया है



ज्यादा आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा



इसके अलावा सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन ही दिल्ली एनसीआर में चल सकेंगे



प्रदूषण देखते हुए स्कूलों की फिजिकल क्लास बंद कर दी गई हैं



वहीं, ऑनलाइन क्लास लगाए जाने की सलाह दी गई है



इसके अलावा हर तरह का निर्माण कार्य भी बंद कर दिया गया है



कम से कम वाहन चलें इसलिए 50 प्रतिशत स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम दिया जाएगा