दिल्ली में दमघोंटू जहरीली हवा का कहर, जानिए कितना है AQI देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण लोगों का बुरा हाल है चारों तरफ कोहरे की तरह नजर आने वाला स्मॉग छाया हुआ है दिल्ली-NCR के इलाकों में पॉल्यूशन की वजह से ये हाल हो गया कि पिछले एक हफ्ते शहर के शहर गैस के चैंबर में तब्दील हो गए दिल्ली का ओवरऑल AQI 410 रिकार्ड किया गया पॉल्यूशन से दिल्ली-NCR के लोगों को फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही दिल्ली सरकार में बैठकों का दौर जारी है पॉल्यूशन कम करने के लिए योजनाएं लाई जा रही हैं पॉल्यूशन के चादर की मार ऐसी है कि इस समय इंडिया गेट नहीं दिखाई दे रहा है दिल्ली के लोगों के लिए ये बहुत मुश्किल समय है