कहा जाता है कि हवाई जहाज के इंजन में मुर्गे फेंके जाते हैं ऐसा हवाई जहाज के इंजन को टेस्ट करने के लिए किया जाता है ये टेस्ट पक्षी के हवाई जहाज से टकराने को लेकर किया जाता है हवाई जहाज के फ्लाई विंग्स की इससे जांच की जाती है ये टेस्ट खास तरह की बर्ड गन या बर्ड कैनन से किया जाता है इसमें कई सारे चिकन होते हैं जिसके जरिए फ्लाइट के इंजन में पक्षियों के भिड़ने की तरह ही इसमें चिकन फायर किया जाता है कि... ये इंजन उस स्थिति का सामना कर पाएगा या नहीं ये टेस्ट विंड शील्ड और इंजन दोनों में किया जाता है सबसे पहले ऐसा टेस्ट 1950 में हर्टफोर्डशायर के डे हैविलैंड एयरक्राफ्ट में किया गया था यह टेस्ट टेकऑफ थ्रस्ट के पीरियड के दौरान किया जाता है