एक आम हवाई जहाज का वजन हजारों किलो का होता है क्या आप जानते हैं कि इनके पहियों में कौन सी हवा भरी जाती है? हवाई जहाज के पहियों में कोई आम गैस नहीं भरी जाती है हवाई जहाज के पहियों में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है नाइट्रोजन गैस भरने के कई फायदे होते हैं नाइट्रोजन अन्य गैस की तुलना में सूखी और हल्की होती है इस पर तापमान का असर नहीं पड़ता है इससे ऊंचाई पर कम तापमान होने पर टायर में दाब कम नहीं होगा नाइट्रोजन गैस से आग भी नहीं लगती है इससे रनवे पर उतरतते समय होने वाले तेज घर्षण से आग लगने की संभावना कम होती है