मां ऐश की लाडली हैं आराध्या ऐश्वर्या अपनी बेटी का राजकुमारी की तरह ध्यान रखती हैं अक्सर एयरपोर्ट पर बेटी का हाथ थामे दिखती हैं ऐश ऐश्वर्या अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं आराध्या अपनी मां की लाडली हैं ऐश्वर्या कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि आराध्या उनकी पहली प्रथमिकता हैं ये बात इनकी हर तस्वीरों में जाहिर होती है हर इवेंट में बेटी को साथ ले जाती हैं ऐश्वर्या रेड कारपेट की शान बढ़ा देती है इनकी जोड़ी आराध्या अपनी मां ऐश की आंखों का तारा हैं