ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन एक पॉपुलर स्टारकिड हैं आराध्या बचपन से एक ही हेयर स्टाइल में नजर आ रही हैं जिसके चलते आराध्या कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं हाल ही में ऐश्वर्या की लाडली का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में वे नए हेयस्टाइल में नजर आई हैं आराध्या के नए हेयरस्टाइल ने फैंस को चौंका दिया है दरअसल आराध्या अपने मम्मी पापा और दादा अमिताभ बच्चन के साथ कबड्डी मैच देखने पहुंची थीं इस दौरान आराध्या को नए हेयरस्टाइल में देखा गया इस बार आराध्या ने खुले बालों के साथ फ्रंट हेयरस्टाइल बदला था आराध्या के इस न्यू हेयरस्टाइल लुक पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं