अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय फिर एक बार साथ दिखाई दिए कपल बेटी अराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में साथ नजर आया वहीं, अभिषेक-ऐश्वर्या की लाडली का लुक कुछ अलग नजर आया अराध्या बच्चन का हेयर स्टाइल एनुअल फंक्शन में बदल गया अराध्या को हमेशा बेबी कट हेयर स्टाइल में देखा गया है वहीं, एनुअल फंक्शन में अराध्या का बिल्कुल अलग लुक देखने को मिला एनुअल फंक्शन में अराध्या बन हेयर स्टाइल में नजर आईं बच्चन फैमिली की बेटी ने स्कूल में शानदार स्टेज परफॉर्मेंस भी दी इस मौके पर ऐश्वर्या अपनी लाडली को कैमरे में कैद करती दिखीं अराध्या का ये न्यू लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है