अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय फिर एक बार साथ नजर आए हैं कपल ने तलाक की खबरों को पूरी तरह से गलत ठहराया है वहीं अभिषेक, ऐश्वर्या की मां का ख्याल रखते भी नजर आए धीरूभाई अंबानी स्कूल में कपल की बेटी अराध्या का एनुअल फंक्शन हुआ इस मौके पर पूरा बच्चन परिवार साथ नजर आया वहीं, ऐश्वर्या की मां भी अराध्या के एनुअल फंक्शन में शामिल हुईं फंक्शन से लौटने के दौरान अभिषेक, ऐश्वर्या की मां को बाहर छोड़ने आए अभिषेक-ऐश्वर्या ने मिलकर मां को कार तक पहुंचाया अभिषेक ने ऐश्वर्या की मां का पूरा ख्याल रखा अभिषेक-ऐश्वर्या इस मौके पर काफी पॉजेजिव दिखाई दिए