ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे, 16वीं एनिवर्सरी पर जानें कपल की लव स्टोरी

ऐश्वर्या और अभिषेक में अब बेशक बेशुमार प्यार है लेकिन शुरू में ये प्यार वन साइडेड था

ऐश्वर्या ने खुद एक टॉक शो में कहा था कि उन्हें अभिषेक या फिर उम्र में छोटे शख्स पर कभी क्रश नहीं हुआ

ऐश्वर्या ने कहा कि जब अभिषेक से उनकी शादी हुई तब भी उन्हें ये महसूस नहीं हुआ

ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात बॉबी देओल ने करवाई थी

ऐश्वर्या और अभिषेक जब पहली बार मिले थे तो एक्ट्रेस किसी और को डेट कर रही थीं

अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब गुरु के दौरान वो दोनों एक साथ रुके थे उसी वक्त उन्होंने ऐश को प्रपोज किया

अभिषेक के प्रपोजल को ऐश्वर्या ठुकरा ना सकीं और हामी भर दी

ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि उनके हामी भरने के साथ ही अभिषेक उनके घर रोका करने आ गए

ऐश्वर्या ने ये भी कहा था कि वो साउथ इंडियन हैं ऐसे में रोका के बारे में उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं था तो दोस्तों से पूछा

ऐश्वर्या ने रोका के लिए मना करने की कोशिश की, क्योंकि उनके पिता घर पर नहीं थे

ऐश्वर्या मना करतीं उससे पहले अभिषेक अपने पैरेंट्स के संग उनके घर पहुंच चुके थे

2007 में जलसा में ऐश और अभिषेक की शाही शादी हुई और 2011 में इस कपल ने लाडली आराध्या का स्वागत किया