ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का प्यार गुरु से सेट पर परवान चढ़ा था एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने उस वक्त को याद किया जब अभिषेक ने उन्हें प्रपोज किया था ऐश्वर्या ने कहा कि उसने मुझे प्रपोज किया, जो कि शानदार बात थी ये वाकई बहुत जल्दबाजी में हुआ, मुझे ये तक नहीं पता था कि रोका क्या चीज होती है ऐश्वर्या ने कहा कि वो दक्षिण भारतीय हैं ऐसे में उन्हें रोका के बारे में पता नहीं था अचानक उनके घर से मेरे घर फोन आया और कहा गया कि हम लोग आ रहे हैं मामला और कंफ्यूजिंग इसलिए था क्योंकि ऐश्वर्या के पिता शहर से बाहर थे अभिषेक बोले हम सब आ रहे हैं, मैं पापा को नहीं रोक सकता, हम रास्ते में हैं रोका मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद सरप्राइज भरा था क्योंकि ये बहुत ही अचानक हुआ था ऐश्वर्या ने कहा कि उन लोगों के आने के बाद हमारे घर में काफी इमोशनल माहौल था