ऐश्वर्या-अभिषेक बॉलीवुड के सबसे चहीते कपल्स में से एक हैं

अभिषेक से शादी करने के बाद ऐश्वर्या को बच्चन बहू का भी टैग मिला था

2008 में NDTV को दिए इंटरव्यू में ऐश ने इस टैग को ओवर ड्रामेटिक बताया था

ऐश से पूछा गया था कि शादी के बाद उनकी पहचान पीछे तो नहीं रह जाएगी?

जिसपर उन्होंने कहा कि इस सवाल का उनकी जिंदगी में कोई महत्व नहीं है

ऐश ने कहा कि ये टैग उनको मिला है क्योंकि सुनने में वो महान लगता है

लेकिन ये टैग उनको थोड़ा ड्रामेटिक लगता है

ऐश के मुताबिक वे एक सिंपल लड़की हैं जिसकी शादी अभिषेक से हुई है

ये तो बच्चन परिवार का बड़ा नाम है जिसके कारण ऐसा टैग मिला है

ऐश ने ये भी कहा क बच्चन परिवार को जो इज्जत मिली है वे उसके हकदार हैं