ऐश्वर्या राय बच्चन और करीना कपूर के बीच हमेशा कोल्ड वॉर रही है दोनों ने कभी भी एक दूसरे के लिए खुलकर नहीं बोला लेकिन तानेबाजी में दोनों एक दूसरे से कम नहीं रही हैं ऐश्वर्या ने एक बार अपनी बेटी अराध्या को लेकर एक बात कही थी, जो इशारों में करीना के लिए एक ताना भी रहा ऐश्वर्या ने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी की परवरिश के लिए नर्सों की फौज की जरूरत नहीं है करीना अपने दोनों बच्चे तैमूर और जेह की परवरिश के लिए नैनीज और स्टाफ रखती हैं ऐसे में ऐश के इस कमेंट को करीना की ओर किया गया इशारा माना गया था साल 2002 में करीना और ऐश के बीच कोल्डवॉर शुरू हुई थी करीना को देवदास के लुकटेस्ट के लिए बुलाया गया था हालांकि फिल्म के लिए करीना नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय सेलेक्ट हुई थीं